Swati Sharma

Add To collaction

लेखनी कविता -03-Jan-2023:- कल्पना

दैनिक कविता प्रतियोगिता:-


कल्पना:-

कल्पना है एक प्रकार की भक्ति
जिसमें होती है असीम शक्ति
कल्पना देती है स्वप्नों को एक प्यारा-सा घर
जिस पर अमल करके हम पाते हैं हसीन पर
परों से पार कर लेते हैं सारा जहां
कल्पना ले जाती है हमको वहां
जहां का मार्ग दिखता है हमको मुश्किल
कल्पना से हम पार कर लेते हैं साहिल
माना साहिल भी गहरा लगता है
मार्ग उसका दिखाई कठिन पड़ता है
लेकिन की हुई कोशिश कभी बेकार नहीं होती
दृढ़ निश्चय से हर कोशिश पर हार नहीं होती
हार भी बदल जाती है जीत में
साकार करने की धुन बजती है जब संगीत में
कल्पना कर देती है हर मुश्किल को आसान
सब अपने हो जाते हैं नहीं रहता कोई मेहमान
कल्पना भर देती है सभी में अच्छाई
जीत तभी होती है, आधार जिसका होता है सच्चाई
कल्पना वो कमान है जिसका वार नहीं जाता कभी खाली
जब मिलती है सफलता तो सभी बजाते हैं ताली
जब कोई नहीं दिखाई पढ़ता अपना
तब भी इंसान के पास रहती है उसकी अपनी कल्पना।

   20
20 Comments

Gunjan Kamal

05-Jan-2023 09:02 PM

शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply

Swati Sharma

05-Jan-2023 11:25 PM

धन्यवाद मेम 🙏🏻😇

Reply

उत्तम, उत्कृष्ट, सर्वोत्तम, outstanding,

Reply

Swati Sharma

05-Jan-2023 11:25 PM

Thank you sir

Reply

बहुत सुंदर👌👌👌

Reply

Swati Sharma

05-Jan-2023 11:25 PM

Thank you ma'am

Reply